breaking news

संगकारा ने वनडे क्रिकेट में बनाया वर्ल्ड रेकॉर्ड

January 31st, 2015 | by admin
संगकारा ने वनडे क्रिकेट में बनाया वर्ल्ड रेकॉर्ड
Sports
0

वेलिंगटन (29 जनवरी): श्रीलंका के स्टार खिलाड़ी कुमार संगकारा ने एक और वर्ल्ड रेकॉर्ड अपने नाम करते हुए वनडे क्रिकेट में किसी विकेटकीपर द्वारा सबसे ज्यादा शिकार करने का रेकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। संगकारा ने गुरुवार को वेंलिगटन में न्यूजीलैंड के खिलाफ यह रेकॉर्ड बनाया।

37 वर्षीय संगकारा जिनके वर्ल्ड कप के बाद इंटरनैशनल क्रिकेट को अलविदा कह देने की संभावना है ने गुरुवार को वेलिंगटन में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के सातवें और अंतिम मैच में किवी टीम के ऑलराउंडर कोरे एंडरसन को आउट करके ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट का रेकॉर्ड तोड़ा। जब शमिंडा इरांगा की गेंद पर संगकारा ने एंडरसन का कैच लिया तो यह उनका वनडे क्रिकेट में 473वां शिकार था।

इस मैच में श्रीलंका के लिए अपना 21वां वनडे शतक लगाने वाले संगकारा ने वनडे क्रिकेट में 377 कैच और 96 स्टम्पिंग की हैं। साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 198 शिकार भी किए हैं, हालांकि इनमें से 47 कैच विकेटकीपर नहीं बल्कि फील्डर के तौर पर लिए गए थे। उन्होंने 2008 में टेस्ट क्रिकेट से विकेटकीपिंग छोड़ दी थी।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर गिलक्रिस्ट ने 287 वनडे मैचों में 472 शिकार किए थे। संगकारा ने गिलक्रिस्ट के वर्ल्ड रेकॉर्ड की बराबरी रविवार को ड्यूनेडिन में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए छठे वनडे में थिसारा परेरा की गेंद पर मार्टिन गप्टिल को आउट करके कर ली थी।

ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड की सहमेजबानी में हो वर्ल्ड कप का आयोजन इस साल 14 फरवरी से 29 मार्च तक होगा।

Comments

comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Plugin from the creators of Imoveis em Jundiai :: More at Plulz Wordpress Themes and Plugins

Read Next