breaking news

  • कैसी दिखती है बॉलीवुड की टॉप हीरोइन बिना मेकअप के देखे तस्वीरे
  • योग गुरू बाबा रामदेव बने हरियाणा के ब्रांड अम्बेसडर
  • सुनंदा हत्याकांड: दिल्ली पुलिस पाक पत्रकार मेहर से ई-मेल के जरिए करेगी पूछताछ
  • फोन मैसेंजर से हुआ खुलासा, हवाला कारोबारी कुरैशी के संपर्क में थी सुनंदा पुष्कर
  • कुमार विश्वास ने किरण बेदी को कहा ‘जयचंद’

भारतीय तैराक ने अंटार्कटिक महासागर में रचा रेकॉर्ड

January 14th, 2015 | by admin
News
0

देश की ओपन वाटर चैम्पियन तैराक भक्ति शर्मा ने अंटार्कटिक महासागर में एक डिग्री सेल्सियस तापमान पर 52 मिनट में 1.4 मील (2253.076 मीटर) की दूरी तय कर नया विश्व रेकॉर्ड कायम किया। भक्ति ने ब्रिटेन की ओपन वाटर चैम्पियन लेविस पुग और अमेरिका की लिन कॉक्स का रेकॉर्ड तोड़ा।

साथ ही यह उपलब्धि करने हासिल करने वाली वह पहली भारतीय महिला भी बनीं। वह ऐसा करने वाली सबसे युवा और पहली एशियाई महिला तैराक भी हैं। भक्ति के इस अभियान को हिंदुस्तान जिंक ने प्रायोजित किया।

गर्व की बात-
हिंदुस्तान जिंक के सीईओ अखिलेश जोशी ने कहा, ‘हमें भक्ति की इस दुर्लभ उपलब्धि पर गर्व है। पूरे देश को उन पर गर्व है, खासकर वह उन लड़कियों के लिए प्रेरणा हैं, जिन्होंने तैराकी में करियर बनाने का सपना देखा है।’

भक्ति पिछले 10 वर्षों से ओपन वाटर तैराकी कर रही हैं और इस सफर में उन्होंने अब तक चारों महासागर और आठों चैनल एवं सागरों में तैरने का कीर्तिमान बना चुकी हैं। भक्ति को 2010 में तेनजिंग नोर्गे नैशनल अडवेंचर अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।

Comments

comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *